himalayan five dangerous places

नानी याद आ जाती हैं हिमालय इलाके में इन सड़कों पर सफर में

 

नई दिल्ली: सफर करना किसे पसंद नहीं होता, हर कोई अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहता है. लेकिन आप हिमालय जाने के बारे में सोच रहे हैं तो वहां के रास्तों के बारे में पहले जान लें. हिमालय की सड़कें इतनी खतरनाक हैं कि वहां गाड़ियां स्पीड नहीं भरती बल्कि कराहते हुए चढ़ाई पर चढ़ती है. उसमें भी स्थिति ऐसी है कि थोड़ी सी भी चूक हुई तो हजारों फिट गहरी खाई में जाने से कोई नहीं रोक सकता. 
 
आज हम आपको ऐसे पांच रास्तों के बार में बताएंगे जहां जाने से पहले आपको शरीरिक रूप से तो तैयार होना पड़े या नहीं लेकिन मानसिक रूप से भी तैयार होना पड़ेगा. 
 
1- जैसा की आप फोटो में देख रहे हैं पहाड़ियों के बीच सकरी सड़क है जिसपर दोनो तरफ से गाड़ियां आता जाती हैं. इसी सड़क से सवारियों से लदालद भरी बस जा रही है. बस को चढ़ाई पर ले जाने से पहले ही उसके खलासी और कंडक्टर रास्तों की रेकी करते भी नजर आ रहे हैं. फिर इलाके के ड्राइवर हिम्मत नहीं हारते हैं और बस को चढ़ाकर ही मानते हैं. इसका वीडियो देखेने पर आपको इसमें एक भयावह तस्वीर भी नजर आएगी. जिसमें एक पिकअप खाई में गिरी हुई है और उसके परखच्चे उड़े हुए हैं.
 तीसरी फोटो में आप देख सकते हैं कि इन सड़कों पर चलना कितना मुश्कित है. जिसमें थोड़ी सी भी नजर इधर-उधर हुई तो पूरी गाड़ी हजारों फिट नीचे खाई में चली जाएगी, इसलिए अगर आप खुद गाड़ी चलाकर जाना चाहते हैं तो ये तस्वीर देखे लें उसके बाद ही गाड़ी चलाने का फैसला करें. इन सड़कों पर गाड़ी चलाने में उन इलाके के ड्राइवर पसीना छोड़ देते हैं.
चौथी तस्वीर देखने के बाद लगता है ये सड़क है या फिर मौत की ओर ले जाने वाला रास्ता. फोटो में आप देख सकते हैं कि सवारियों से भरी बस इस पतली सड़क पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. मानों जैसा अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर की सांसे फूल रही हो. फिर हिम्मत बांधकर ड्राइवर बस को चलाते जा रहा है. थोड़ी सी भी नजर भटकी सवारियों से भरी बस खाई में चली जाएगी.
 

Comments